Rajasthan Jan Aadhar 2.0 Kya Hai राजस्थान जन आधार 2.0 क्या है

By | November 6, 2022

Rajasthan Jan Aadhar 2.0 Kya Hai राजस्थान जन आधार 2.0 क्या है

jan aadhar 2.0 kya hai jane

jan aadhar 2.0 kya hai jane

 

Rajasthan Jan Aadhar 2.0 Kya  Hai राजस्थान जन आधार 2.0 क्या है :- राजस्थान जन आधार कार्ड लांच करने की घोषणा सरकार द्वारा 18 दिसंबर 2019 को की गई थी। यह कार्ड पुरानी सरकार के भामाशाह कार्ड का स्थान लिया है । वह सभी लाभ जो भामाशाह कार्ड के अंतर्गत प्रदान किए जाते थे वह अब राजस्थान जन आधार कार्ड के अंतर्गत प्रदान किए जाएंगे।

जन आधार योजना परिचय एवं उद्देश्य जन आधार एक नंबर, एक कार्ड, एक पहचान योजना है, इसका मुख्य उद्देश्य राज्य के निवासियों एवं परिवारों की जन-सांख्यिकीय एवं सामाजिक-आर्थिक सूचनाओं का डेटाबेस तैयार किया जाना है

जन आधार कार्ड के माध्यम से परिवार एवं उसके सदस्यों की पहचान तथा पता दस्तावेज के रूप में मान्यता प्रदान करना है।राज्य के सभी निवासी एवं परिवार जन आधार कार्ड का पंजीयन करवाने व जन आधार कार्ड प्राप्त करने हेतु पात्र है। प्रत्येक परिवार को एक 10 अंकिय परिवार पहचान संख्या एवं सदस्यों को 11 अंकीय व्यक्तिगत पहचान संख्या सहित बहुउद्देशीय जन आधार कार्ड नि:शुल्क प्रदान किया जायेगा।

भविष्य में विभिन्न प्रकार की जन कल्याण की योजनाओं के लाभ/सेवाओं को इस कार्ड के आधार पर हस्तांतरित किया जायेगा।

परिवार द्वारा निर्धारित 18 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिला को परिवार की मुखिया बनाया जायेगा। यदि परिवार में 18 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिला नही हैं तो 21 वर्ष या उससे अधिक आयु का पुरूष मुखिया हो सकता है

राजस्थान जन आधार 2.0 क्या है ओर इसके काम जन आधार कार्ड 2.0 रूल्स

1.  आज फिर से बदला जन आधार कार्ड में अपडेट करने का नियम अब आप एक बार और एक टोकन में सिर्फ एक मेंबर्स के डेटा में बदलाव कर सकेंगे, प्रत्येक मेंबर्स के करेक्शन का देना होगा अलग अलग चार्ज
2.  अगर आपको एक से अधिक मेंबर्स के जन आधार कार्ड डेटा में करेक्शन करवाना है तो उसी दिन कराए बरना कम से कम 20 दिन से पहले नही होगा बदलाव
3.  जन आधार कार्ड का डेटा आपको मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र या किसी फॉर्म में करना है तो कम से कम 30 दिन पहले जन आधार कार्ड सही कराए बरना तुरंत सही करने के बाद भी ऑनलाइन डेटा में गलत ही बोलेगा
4.  जन आधार कार्ड में मोबाइल न अपडेट कराने पर भी 20 दिन से पहले नही होगा अपडेट

राजस्थान जन आधार 2.0 नया वर्जन कैसे काम करेगा जाने

देखा जाए तो अभी जन आधार पे काफी लेटैस्ट कार्ये चल रहे आपको परेशान होनी की जरूरत नही है जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा !

जन आधार को अपडेट करने के लिए नया वर्जन 2.0 उतारा जा रहा है जिसको बहुत सुरक्षा के माध्यम से होगा अब जन आधार कार्ड पहले से बहुत अलग है जन आधार का नया वर्जन 2.0 आपको समझ ने मैं आसान होगा !

राजस्थान सरकार द्वारा तैयार की गयी इस योजना के तहत सभी सूचनाओं का डेटाबेस तैयार कर राज्य के प्रत्येक परिवार को एक नंबर एक कार्ड ,एक पहचान प्रदान किया जाना है

जन आधार के लाभ जाने :- 

इस Jan Aadhaar Card में परिवार एवं सदस्यों की पहचान तथा पते दस्तावेज़ के रूप में मान्यता दी जाएगी | जन आधार से शिक्षा विभाग मे बहुत अधिक डिमांड है जिसके किसी भी कार्यो मैं सबसे पहले जन आधार की आवशक होने लग गयी है जन आधार एक डिजिटल कार्ड बन गया है !

राजस्थान के लोगो को इस जनाधार का लाभ सरकारी योजनाओ ,इ कॉमर्स और बीमा सुविधाओं के द्वारा मिलेगा | नामांकन के बाद प्रत्येक परिवार को एक 10 अंकीय परिवार पहचान संख्या सहित जन आधार कार्ड प्रदान किया जायेगा |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *