Palanhar Payment Status Kaise Dekhe पालनहार योजना
Palanhar Payment Status Kaise Dekhe पालनहार योजना :- पालनहार योजनान्तर्गत ऐसे अनाथ बच्चों के पालन-पोषण, शिक्षा आदि के लिए पालनहार को अनुदान उपलब्ध कराया जाता है। पालनहार परिवार की वार्षिक आय 1.20 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। ऐसे अनाथ बच्चों को 2 वर्ष की आयु में आंगनबाड़ी केन्द्र पर तथा 6 वर्ष की आयु में स्कूल भेजना अनिवार्य है।
पालनहार योजना में उन बच्चों को शामिल किया जाता है जिनके माता-पिता विकलांग होते है या जिनके माता-पिता इस दुनिया में नहीं होते है। ऐसे में उन बच्चों को सरकार हर महिने रूपये देती है। पालनहार योजना को दिनांक 08-02-2005 को राजस्थान में लागू किया गया था। यह योजना शुरूआत में अनुसूचित जाति के अनाथ बच्चों के लिए चलाई गई थी।
पालनहार योजना के पैसे देखने के लिए( status ) यहाँ क्लिक करे
https://youtu.be/HmDz0LgfAxE
पालनहार योजना के तहत मिलने वाले पैसे बहुत ही आसानी से देख सकते हैं जिसकी प्रक्रिया यहां विस्तार रूप से दी गई है|
सबसे पहले आपको पालनहार योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है|
- पालनहार योजना की ऑफिशियल पर जाने के लिए इस लिंक से जा सकते हैं|
- इसके बाद इसका होम पेज खुलेगा जिसमें आप को सबसे नीचे जाना है|
- इसके बाद पालनहार योजना एवं लाभार्थी के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
- इसके बाद बेनेफिशरी लिस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
- इसके बाद पेमेंट स्टेटस के प्रकार चुनकर अपने भुगतान वर्ष सिलेक्ट करके आवेदन नंबर डालकर सर्च ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|
- इसके बाद पालनहार योजना के पैसे जितने भी आपके खाते में आए होंगे वह सब यहां दिखाएं देंगे|
- इस प्रकार आप अपने घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल या लैपटॉप से पालनहार योजना के पैसे देख सकते हैं|
पालनहार योजना के पैसे देखने के लिए( status ) यहाँ क्लिक करे
पालनहार के लाभर्थी
राजस्थान पालनहार योजना के अंतर्गत बहुत से गरीब बच्चो को इसका लाभ प्राप्त होगा। और जब बच्चे का स्कूल में दाखिला करा दिया जायेगा तो 18 वर्ष तक की उम्र तक के बच्चो हेतु हर माह 1000 रूपये की राशि दी जाएगी। और हर वर्ष 2000 रूपये अलग से दिए जायेंगे जिससे की बच्चे के लिए कपड़े, जूते, स्वेटर का प्रबंध हो सके। पालनहार के अंतर्गत 2 से 6 वर्ष के बच्चे को आंगनबाड़ी में जाना आवश्यक होगा और 6 वर्ष के बाद स्कूल में दाखिला दिलाना आवश्यक है।
राजस्थान पालनहार योजना के लिए आवशक दस्तावेज
मूल निवास प्रमाण पत्र
पालनहार का आधार कार्ड (जिनके द्वारा बच्चे की परवरिश की जाएगी।)
पहचान पत्र
सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित आय प्रमाण पत्र
राशन कार्ड
भामाशाह कार्ड
बच्चे का आधार कार्ड
अनाथ बच्चो के पालन-पोषण का प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
मोबाइल नंबर
बच्चे का आगनबाड़ी में पंजीकरण का प्रमाण पत्र
स्कूल में दाखिला का प्रमाण पत्र
बैंक खाते का नंबर