Rajasthan Mehangai Rahat Camp Registration 2023

By | मई 4, 2023

राजस्थान महंगाई कैम्प पंजीकरण 2023 पूरी जानकारी हिन्दी मैं 

Rajasthan Mehangai Rahat Camp Registration 2023 :- इस बार राजस्थान योजनाओ के लिए हर ग्रामीण क्षेत्रों की 11283 ग्राम पंचायतों में प्रशासन गांवों के संग अभियान और शहरी 7500 वार्डों में प्रशासन शहरों के संग अभियान के 2 दिवसीय शिविरों का आयोजन होगा। इन शिविरों में महंगाई राहत कैंप के विशेष काउंटर भी लगाए जाएंगे। इनके अलावा विभिन्न स्थानों पर 2700 महंगाई राहत कैम्प लगाए जाएंगे ।

 

Rajasthan Mehangai Rahat Camp Registration 2023

Rajasthan Mehangai Rahat Camp Registration 2023

 

शिविरो के बारे मे आवश्यक जानकारी 

1 प्रतिमाह 100 यूनिट घरेलू निशुल्क बिजली

अगर आप प्रतिमाह 100 यूनिट घरेलू निशुल्क बिजली चाहते हैं तो आपकों शिविर में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके लिए आपकों विद्युत बिल, उस पर लिखे(k) के नंबर, जन आधार साथ ले जाना होगा। शिविर में रजिस्ट्रेशन के बाद आपकों मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड मिलेगा।

2  प्रतिमाह उज्जवला योजना में 500 रूपये में गैस सिलेंडर

अगर आप बीपीएल है, आपने बीपीएल या उज्जवला योजना में गैस सिलेंडर ले रखा है तो आपकों शिविर में जाना होगा। सरकार आपकों 500 रूपये में प्रतिमाह सिलेंडर उपलब्ध करवाएगी। आप शिविर में गैस सिलेंडर कॉपी, पूर्व बिल व जन आधार लेकर रजिस्ट्रेशन करवाएं। रजिस्ट्रेशन के बाद मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर गारंटी कार्ड मिलेगा।

3 राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना आप राशन किट के लिए पंजीकरण

आप राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े हैं, आपकों राशन की दुकान से मुफ्त गेहूं मिलती है तो आप राशन किट के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं। इस हेतु आपकों राशनकार्ड व जन आधार कार्ड शिविर में ले जाना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद आपकों मुख्यमंत्री राशन किट गारंटी कार्ड मिलेगा। इसके बाद हर माह आपकों राशन किट उचित मूल्य दुकान पर मिलेगी।

 

Rajasthan Mehangai Rahat Camp Registration 2023

Rajasthan Mehangai Rahat Camp Registration 2023

4 मुख्यमंत्री कृषि निशुल्क बिजली गारंटी कार्ड मिलेगा

अगर आप किसान है, आपके खेत में विद्युत ट्यूबवेल लगा है तो आपकों प्रतिमाह 2000 यूनिट बिजली निशुल्क देय होगी। आपकों शिविर में बिल के (k) के नंबर ले जाने होंगे जो बिल पर अंकित होते हैं, वहीं साथ में जन आधार कार्ड ले जाना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद मुख्यमंत्री कृषि निशुल्क बिजली गारंटी कार्ड मिलेगा।

5 मनरेगा श्रमिक 100 दिन का रोजगार

अगर आप मनरेगा श्रमिक है, आपने 100 दिन का रोजगार प्राप्त किया है तो आपकों 25 दिन अतिरिक्त मनरेगा में रोजगार मिल सकता है। रजिस्ट्रेशन के लिए जॉब कार्ड व जन आधार कार्ड लेकर पहुंचे। रजिस्ट्रेशन के बाद मुख्यमंत्री मनरेगा रोजगार गारंटी कार्ड मिलेगा।

6 सामाजिक सुरक्षा योजना 1000 रूपये पेंशन प्रतिमाह

अगर आप सामाजिक सुरक्षा योजना में पेंशन ले रहे हैं। आपकी पेंशन 500 या 750 रूपये है तो राज्य सरकार अब आपकों 1000 रूपये पेंशन प्रतिमाह देंगी। इसके लिए आप पीपीओ नंबर, जन आधार व आधार कार्ड लेकर शिविर में पहुंचे। रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद आपकों मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा पेंशन गारंटी कार्ड मिलेगा। हर माह 1000 रूपये पेंशन के आप हकदार होंगे। वहीं प्रतिवर्ष आपकी पेंशन में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।

7 मुख्यमंत्री कामधेनु योजना, चिरंजीवी , मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना 

मुख्यमंत्री कामधेनु योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना का लाभ लेने के लिए आपकों रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। जिसके लिए आप जन आधार कार्ड लेकर शिविर में पहुंचे।

 

Rajasthan Mehangai Rahat Camp Registration 2023

Rajasthan Mehangai Rahat Camp Registration 2023

8  विशेष 100% रजिस्ट्रेशन करवाने में आप मदद करे

Rajasthan Mehangai Rahat Camp Registration 2023 सभी योजनाओं के लिए जनाधार कार्ड आवश्यक है। यदि जनाधार कार्ड नही बना हुआ है तो आज ही E-MITRA जाकर बनवा ले । please ये जानकारी अपनी अपनी गाँव ओर ढाणीयों  में देकर 100% रजिस्ट्रेशन में मदद करे, ओर इस केंप का सभी लाभ प्राप्त करे धन्यवाद…

आवशक दस्तावेज़ 

जन आधार कार्ड

आधार कार्ड

घरेलू बिजली बिल

नंबर गैस कनेक्शन नंबर डायरी

कृषि उपभोक्ता कनेक्शन नंबर बिजली बिल

राशन कार्ड

नरेगा कार्ड

PPO नंबर

चिरंजीवी कार्ड

राजस्थान योजनाओ के लिए हर ग्रामीण क्षेत्रों मैं 2700 महंगाई राहत कैम्प लगाए जाएंगे ।

इस बार राजस्थान योजनाओ के लिए हर ग्रामीण क्षेत्रों की 11283 ग्राम पंचायतों में प्रशासन गांवों के संग अभियान और शहरी 7500 वार्डों में प्रशासन शहरों के संग अभियान के 2 दिवसीय शिविरों का आयोजन होगा। इन शिविरों में महंगाई राहत कैंप के विशेष काउंटर भी लगाए जाएंगे। इनके अलावा विभिन्न स्थानों पर 2700 महंगाई राहत कैम्प लगाए जाएंगे ।

कैम्प खोजें 

click Here

Rajasthan Mehangai Rahat Camp Registration 2023

 

 

Imfortent Details  
Official Website Click Here 
महंगाई राहत पंजीकरण Status  Click Here
Join Our Whatsapp Group Click Here
Join Our Telegram Channel Click Here 
All Offline Form Available Click Here 

 

One thought on “Rajasthan Mehangai Rahat Camp Registration 2023

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *