Moolniwas Kaise Banaye मूलनिवास कैसे बनाये

By | मई 29, 2022

मूलनिवास कैसे बनाये

Moolniwas Kaise Banaye मूलनिवास कैसे बनाये :- मूलनिवास का उद्देश्य देखा जाए तो सरकारी कार्यो मे लिए जाने वाले दस्तावेजों मे से एक है मूलनिवास का अर्थ की किस स्थान का निवासी है ओर वह उस स्थान पर कितने वर्षो से उस निवास कर रहा है

मूलनिवास कैसे बनाये 

  1. सबसे पहले आप अपना ई-मित्र खोले ओर लॉगिन करने के बाद dashboard पे  क्लिक  करे उसके बाद  application type service पे क्लिक करे
  2. application type service पे क्लिक करने के बाद आप बॉक्स मे Application form for Bonafide Certificate(मूल निवास प्रमाण पत्र हेतु आवेदन)  search करे
  3. Application form for Bonafide Certificate(मूल निवास प्रमाण पत्र हेतु आवेदन) पर क्लिक करने के बाद आपके सामने (आवेदन कर्ता का जनआधार संख्या) का बॉक्स open हो जायेगा उसमे आप candidate का  जन आधार नंबर बॉक्स मैं डाले 
  4. (आवेदन कर्ता का जनआधार संख्या) बॉक्स मैं जन आधार संख्या डालने पर परिवार के सभी सदस्यो के name शो होंगे  जिसका जिसका मूलनिवास बनाना है उसके नाम पे क्लिक करे उसके बाद 
  5. condidate के पास OTP जायेगा
  6. वो ओटीपी से सत्यापित करे उसके बाद condidate की प्रोफ़ाइल open होगी जिसमे जिसमे हर कॉलम मैं condidate की ध्यान पूर्वक details fill करनी होगी उसके बाद प्रोफ़ाइल को सबमिट करे ,प्रोफ़ाइल सबमिट करने के बाद मूलनिवास का मूख्य पेज open हो जायेगा .

सभी डिटेल्स फ़िल करने के बाद सभी दस्तावेज़ उपलोड करे 1 मूलनिवास फॉर्म 2. सभी दस्तावेज़ वाली pdf फ़ाइल 

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *