GOVT SCHOOL DRESS FREE YOJANA सरकारी स्कूल में यूनिफोर्म फ्री योजना

By | नवम्बर 28, 2022

सरकारी स्कूल में यूनिफोर्म फ्री योजना

BIDI KALLA

GOVT SCHOOL DRESS FREE YOJANA सरकारी स्कूल में यूनिफोर्म फ्री योजना :- राजस्थान के द्वारा यूनिफोर्म फ्री योजना केबल सरकारी स्कूल मैं चलाई गयी योजना है जिसमे 70 लाख से अधिक बच्चो को फ्री ड्रेस दी जायेगी इस दोरान प्रदेश के 33 जिलो मैं ब्लॉक ओर ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यकम का आयोजन कर वितरण किया जायेगा । इसमे स्थानिय जनप्रीतिनिधि के साथ जिला प्रशासन ओर शिक्षा विभाग  के अधिकारी  मोजूद रहंगे ।

राजस्थान के सरकारी स्कूलों के कक्षा 1 से 8 तक के 67 लाख बच्चों को निशुल्क यूनिफार्म औऱ बाल गोपाल दूध योजना का शुभारंभ सीएम अशोक गहलोत 29 नवंबर को करेंगे।

इससे पहले फ्री स्कूल ड्रेस योजना की 15 नवंबर को जयपुर के sms stadium मैं शुरुआत होने वाली थी । कार्यक्रम से एक दिन पहले 14 नवंबर को ही को ही मुख्यमंत्री के व्यस्त होने के चलते कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया था।

अब राजस्थान के सरकारी स्कूलों के कक्षा 1 से 8 तक के 67 लाख बच्चों को निशुल्क यूनिफार्म औऱ बाल गोपाल दूध योजना का शुभारंभ सीएम अशोक गहलोत 29 नवंबर को करेंगे। इसमे शिक्षा मंत्री बीड़ी कल्ला भी मुख्यमंत्री के साथ मोजूद रहेंगे।

बच्चो को स्कूल से ड्रेस का कपड़ा फ्री मैं मिल जायेगा ओर बच्चो को उसके सिलाई के पैसे 200 रुपये खाते मैं अनुदान दिया जायेगा जिससे सरकारी स्कूल का माहोल अच्छा होगा बच्चो के लिए ।

 

 

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *