आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे
Aadhar Card Kaise Download kare आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे :- आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है। इसमें 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या छपी होती है यह संख्या, भारत में कहीं भी, व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण होगा। आधार दुनिया की सबसे बड़ी बॉयोमीट्रिक आईडी प्रणाली है।
आधार स्वयं भारत में निवास के लिए कोई अधिकार नहीं देता है। जून 2017 में गृह मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि आधार नेपाल और भूटान यात्रा करने वाले भारतीयों के लिए वैध पहचान दस्तावेज नहीं है।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) आधार अधिनियम 2016 के प्रावधानों के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र के तहत भारत सरकार द्वारा 12 जुलाई 2016 को स्थापित एक वैधानिक प्राधिकारी है।
आधार कार्ड के लाभ
आधार संख्या प्रत्येक व्यक्ति की जीवनभर की पहचान है।
सरकारी एवं निजी डाटाबेस में से डुप्लिेकेट एवं नकली पहचान को बड़ी संख्या में समाप्त करने में अनूठा एव ठोस प्रयास।
एक क्रम-रहित (रैण्डम) उत्पन्न संख्या जो किसी भी जाति, पंथ, मजहब एवं भौगोलिक क्षेत्र आदि के वर्गीकरण पर आधारित नहीं है।
आधार संख्या से आपको बैंकिंग, मोबाईल फोन कनेक्शन और सरकारी व गैर-सरकारी सेवाओं की सुविधाएं प्राप्त करने में सुविधा होगी।
किफायती तरीके व सरालता से ऑनलाइन विधि से सत्यापन योग्य।
आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे
- सबसे पहले uidai.gov.in पर visit करे
2.वैबसाइट VISIT करने के बाद आपके सामने MY AADHAR का OPTION OPEN होगा जिसमे बहुत OPTION होंगे DOWNLOAD AADHAR का OPTION भी होगा जिसमे आपको आधार कार्ड मिलेगा .
3. या फिर demographics update service का प्रयोग करते हुये आपको LOGIN OPTION पे क्लिक करना होगा .
4. LOGIN पे क्लिक करने के बाद आपको AADHAR CARD NUMBER ENTER करना होगा उसके बाद OTP Generation successful का option आयेगा otp enter करने के बाद .
5. otp enter करने के बाद folder मैं बहुत सारे ऑप्शन आएंगे जिसमे से आधार कार्ड डाउनलोड करने का भी एक ऑप्शन होगा Download Aadhar
6. Download Aadhar पे क्लिक करने के बाद आपके सामने इस तरह का ऑप्शन आयेगा जिसमे नीचे की साइड आपको Download का ऑप्शन होगा आपको उस पे क्लिक करना होगा .
7. Download के ऑप्शन पे क्लिक करने के बाद एक pdf open होगी जिसमे आपको पासवर्ड डालना है अब पासवर्ड क्या होगा आप ये सोच रहे होंगे की पासवर्ड क्या होगा जी हा घबराने की जरूरत नही है English मे नाम के 4 word ओर dob main year डालना है जैसे फॉर्मूला RAKESH SHARMA DOB 10.05.1978 USKA PASSWORD HOGA :- RAKE1978 PDF KA PASSWORD HOGA
8. आप इस तरह से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है
Pingback: Ghar Baite High Court Ka Form Kaise Bhare - Emitrainfo
Pingback: घर बैठे आधार कार्ड मैं संशोधन कैसे करे नाम जन्म और पता - Emitrainfo