घर बैठे आधार कार्ड मैं संशोधन कैसे करे
घर बैठे आधार कार्ड मैं संशोधन कैसे करे नाम जन्म और पता :- आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है। इसमें 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या छपी होती है यह संख्या, भारत में कहीं भी, व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण होगा। आधार दुनिया की सबसे बड़ी बॉयोमीट्रिक आईडी प्रणाली है।
आधार स्वयं भारत में निवास के लिए कोई अधिकार नहीं देता है। जून 2017 में गृह मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि आधार नेपाल और भूटान यात्रा करने वाले भारतीयों के लिए वैध पहचान दस्तावेज नहीं है।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) आधार अधिनियम 2016 के प्रावधानों के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र के तहत भारत सरकार द्वारा 12 जुलाई 2016 को स्थापित एक वैधानिक प्राधिकारी है।
आधार कार्ड कैसे डाउनलोड और प्रिंट करे :- क्लिक करे
आधार कार्ड के लाभ
आधार संख्या प्रत्येक व्यक्ति की जीवनभर की पहचान है। सरकारी एवं निजी डाटाबेस में से डुप्लिेकेट एवं नकली पहचान को बड़ी संख्या में समाप्त करने में अनूठा एव ठोस प्रयास। एक क्रम-रहित (रैण्डम) उत्पन्न संख्या जो किसी भी जाति, पंथ, मजहब एवं भौगोलिक क्षेत्र आदि के वर्गीकरण पर आधारित नहीं है।
आधार संख्या से आपको बैंकिंग, मोबाईल फोन कनेक्शन और सरकारी व गैर-सरकारी सेवाओं की सुविधाएं प्राप्त करने में सुविधा होगी। किफायती तरीके व सरालता से ऑनलाइन विधि से सत्यापन योग्य।
- सबसे पहले आपको www.uidai.gov.in क्लिक करना होगा .
2. आपके सामने बहुत सारे आप्शन आयेंगे लेकिन आपको सिर्फ Update Demographics Data & Check Status service पे क्लिक करना होगा .
3. Update Demographics Data & Check Status service पे क्लिक करने के बाद लॉग इन पर क्लिक करना होगा आपको .
4. Login पे क्लिक करने के बाद आपको आधार कार्ड न. डालना होगा और Captcha डालने के बाद OTP डालना है
5. OTP डालने के बाद बहुत सारे बॉक्स शो होंगे आपके सामने जिसमे से आपक के option क्लिक करना होगा .
आधार कार्ड कैसे डाउनलोड और प्रिंट करे :- क्लिक करे
6. Update Aadhar Online क्लिक करने के बाद Proceed To Update Aadhar पे क्लिक करना होगा .
7. Proceed To Update Aadhar पे क्लिक करने के बाद आपको अपने आधार कार्ड मैं क्या -क्या संशोधन करना है उसपे क्लिक कर ले . और Proceed To Update Aadhar पर क्लिक कर लो .
8. संशोधन करते समय ध्यान रखे की जो भी आप संशोधन करवा रहे है उससे समन्धित दस्तावेज अपलोड करे pdf फोर्मेट मैं 500kb पीडीएफ़ की साइज़ कम होनी चाइये. उसके बाद next कर ले .
9. आधार को edit करने के बाद उसका preview चेक कर ले की कोई गलती तो नही कर रहे है आप ध्यान रखे नाम ओर जन्म आप एक बार ही अपडेट कर सकते है तो इसलिये ध्यान रखे इस बात का दोनों ऑप्शन पे क्लिक करते हुये ओर ध्यान से चेक करके next पे क्लिक करे .
10. I hereby confirm that i have road and understood the payment वाले ऑप्शन पे क्लिक करना होगा आपको . उसके बाद make payment .
11. 50 rupay का payment करना होगा आपको आप कैसे भी कर सकते हो जो ऑप्शन दे रखे है उनमे से आपके अनुसार.
पेमेंट हो जाने के बाद आपके सामने Download acknowledgement slip का ऑप्शन होगा silp download कर ले ओर 5-7 दिन का इंतजार करे आधार कार्ड मैं संशोधन होने का .
घर बैठे आधार कार्ड मैं संशोधन कैसे करे नाम जन्म और पता इस तरह से आप आफ्ना आधार कार्ड संशोधन घर बैठे कर सकते है जिससे समय ओर भीड़ की बचत होगी .